ड्यूटी पर तैनात आईटीबीपी जवान की बीमारी के चलते मौत, जवान को नम आंखों से दी गई विदाई

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।जिला बरेली का आइटीबीपी जवान अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ मे ड्यूटी पर तैनात था।इसी दौरान हालत खराब होने पर जवान को अस्पताल ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई ।मौत  की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।जवान का पार्थिक शरीर जब गांव में पहुंचा तो हर किसी की आंख नम हो गई।गमगीन माहौल में जवान का गांव में अंतिम संस्कार कराया गया।

Advertisement

 

फतेहगंज पूर्वी के गांव तरा खास का आइटीबीपी जवान कुंवर बहादुर पुत्र तौले राम (56) अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ के रोहितपुर में चौकी पर ड्यूटी पर तैनात थे।रविवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई।सिर में तेजी से दर्द उठने लगा।पसीने से बुरी तरह लथपथ हो गया।साथ के जवानों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर जवान की मौत हो गई ।

 

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मंगलवार देर रात को गांव में जवान का पार्थिक शरीर पहुंचा तो देखकर हर किसी की आंख नम हो गई।क्षेत्र से एक जवान कम होने पर चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई।बुधवार को गमगीन माहौल में सीओ फरीदपुर गौरव सिंह यादव समेत भारी पुलिस बल के साथ सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!