दैनिक राशिफल ।। 20 जून 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला,
मेष, मन अशांत रहेगा व्यापार के नए योग बनेंगे किसी मित्र से धन सहयोग लेकर अधिक लाभ होगा।
वृष, पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे।
मिथुन, मन में उथल-पुथल मच सकती है मन चिंतित रहेगा परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
कर्क, बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे कारोबार के लिए यात्रा लाभप्रद रहेगी।
सिंह, आज के दिन थोड़ा गंभीर रहे वाणी पर संयम रखें अधिक किसी से बातचीत ना करें ।
कन्या, शिक्षा क्षेत्र में मन लगेगा व्यापार को नए आयाम प्राप्त होगी धन लाभ का पूर्ण योग बन रहा है।
तुला, आत्म विश्वास भरपूर रहेगा ।किसी प्रभावित व्यक्ति का पूर्ण सहयोग मिलेगा व्यापार में लाभ होगा।
वृश्चिक, आज के दिन अपने कार्यों की योजना के तहत करेंगे अपने पुराने शत्रुओं से सावधान रहेंगे।
धनु, मान सम्मान में वृद्धि होगी व्यापार में वृद्धि होगी लेकिन अचानक से मन अशांत हो सकता है।
मकर, जमीन जायदाद संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता प्राप्त होगी।
कुंभ, आज के दिन आप योजना के तहत कार्य करेंगे वाणी पर संयम रखेंगे धन लाभ का योग बन रहा है।
मीन, आज के दिन अपने से बड़ों का सम्मान जरूर करें जिसके कारण आपके व्यापार में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी
