देवरनियाँ (बरेली )। ब्लाक भोजीपरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलपतपुर मे प्राचीन बहाम देव पर रामायण पाठ एवं हवन पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ । भन्डारे में बरेली लोक सभा के निर्वाचन सांसद छत्रपाल गंगवार के साथ अन्य भाजपा नेताओ और अखिल भारतीय गौ रक्षा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार ने भन्डारे में पहुँचकर सहयोग कर प्रसाद गृहण किया । बाबा निर्मल दास के नेतृत में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । भन्डारे में गाँव के सयोगी कमल जीत सिंह, जयवीर गंगवार, मुकेश कुमार गंगवार, भगवान दास, मास्टर सुरज पाल, रामपाल गंगवार, चेतराम गंगवार, प्यारे लाल उर्फ नन्ने, भूपराम, डा० लगपत सिंह, मोहन लाल, छत्रपाल, लालता प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह, दिवारी लाल ,जमुना प्रसाद, देवपाल भाजपा बूथ अध्यक्ष, रामपाल शर्मा, श्रीप्रकाश, त्रिवेनी पण्डीत , मास्टर रामौतार व अन्य लोगों का योगदान रहा ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 13