देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता से मजदूरी करने के लिए उत्तराखण्ड गये युवक की पत्नी गायब हो गयी है। पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही । इस बात को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से गुहार लगाई गयी है।
गांव अमृता निवासी उमेश गंगवार उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैम्प मे अपनी पत्नी के साथ रहकर मजदूरी करता है।
युवक का कहना है कि 12 जून को जब वह मजदूरी करके वापस अपने निवास पर आया तो उसकी पत्नी शिवानी देवी घर पर नहीं थी। तलाश करने पर भी वह नहीं मिली । तो वह सम्बंधित कोतवाली गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने गया तो पुलिस ने नहीं सुनी। जिस पर भाजपा नेता विपिन गंगवार ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को एक्स पर पोस्ट कर पीडित की पुलिस द्वारा मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है।
इधर पीडित की शिकायत पर बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने सम्बंधित कोतवाली प्रभारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है।
