प्रदीप कुमार
आंवला। आंवला क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में दुष्कर्म के आरोपी की हुई मौत, पेड़ से लटका युवक का मिला शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।आंवला क्षेत्र के ग्राम रसूला और गोटिया के बीच में मिर्ची के खेत में लगे वकेना के पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव मिला बताया मृतक जितेंद्र सिंह दुष्कर्म का आरोपी है। सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर इंस्पेक्टर आंवला वीरेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा।
वहीं फॉरेसंस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और सैंपल लिए। यहां बता दे दो दिन पूर्व मृतक जितेंद्र सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया था ।मृतक के परिवार जनों ने बताया मृतक के एक छोटी बच्ची है पत्नी और मां सहित सभी परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इंस्पेक्टर आंवला वीरेश कुमार ने बताया मृतक दुष्कर्म के मुकदमे में नामित था उसका पेड़ से लटका हुआ शव मिला है और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
