फतेहगंज पूर्वी।नगर के बिलपुर रोड ब्रह्मदेव स्थान पर श्रद्धालुओं को बड़े मंगलवार के उपलक्ष पर प्रसाद वितरण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।सनातन धर्म में ज्येष्ठ मांह का बहुत महत्व है और उससे भी खास है इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है।इस माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं।इन दिनों सूर्य पृथ्वी से सबसे करीब होता है।जिससे गर्मी अपने चरम पर रहती है।
हमारे शास्त्रों में भी नर सेवा को नारायण सेवा के रूप में देखा गया है।बड़े मंगल पर की जाने वाली इस पूजा अर्चना से भक्तों को मनचाहा फल मिलता है और रोग दोष से मुक्ति मिलती है।आर्थिक, मानसिक, शारीरिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं।साथ ही साथ दान पुण्य और भंडारे का आयोजन भी करते हैं।बड़े मंगलवार पर दोपहर को ब्रह्मदेव स्थान पर नगर के दैनिक अखवार के पत्रकार अवधेश शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया।भक्तों की भीड़ लगी रही।प्रसाद वितरण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।नगर व क्षेत्र से तमाम श्रद्धालुओ ने भंडारे का आनंद लिया।नगर के समाजसेवियों सहित तमाम पत्रकार साथी कामराज मिश्रा, मुनीष चंद्र शर्मा, अजय उपाध्याय, आकाश अग्रवाल, पवन गुप्ता, शिवओम दिक्षित, संजीव गुप्ता, उत्तम शंखधार उपस्थित रहे।
