बरेली ।विश्व आई न्यूज़ द्वारा इस चिलचिलाती गर्मी में धर्म कांटा स्थित सलोनी हॉस्पिटल पर शरबत वितरण किया गया ।वट सावित्री अमावस्या के दिन किए गए इस कार्यक्रम में राहगीरों ने मीठे शरबत का आनंद लिया ।कार्यक्रम में विश्व न्यूज़ के संपादक विपिन शर्मा डॉक्टर एमएम अग्रवाल डॉ संगीता अग्रवाल डॉक्टर वैभव अग्रवाल डॉक्टर कौशल कुमार डॉक्टर विमल भारद्वाज पवन कुमार अरोड़ा डॉ दर्शन मेहरा डॉक्टर अतुल सक्सेना डॉक्टर मधु गुप्ता टीटू शर्मा अभिनव वरुण तरुण कुमार उपस्थित रहे ।
Author: newsvoxindia
Post Views: 41




