जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना सर्वे का लिया जायजा 

SHARE:

देवरनियां। जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के आगामी गन्ना पेराई सत्र 2024-25 के लिए चल रहे गन्ना सर्वे का जिला गन्ना अधिकारी ने जायजा लिया। चीनी मिल‌ के इडीपी कुमार मनीष ने बताया कि अगले पेराई सत्र के लिए गन्ने का सर्वे चल रहा है। यह सर्वे सुपरवाइजर द्वारा किया जा रहा है। इसी सर्वे  का जायजा लेने के लिए जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह और गन्ना विकास निरीक्षक जगभान सिंह भदौरिया ने सेमीखेडा चीनी मिल के गांव पंडरी हलवा,मिलक इमामनगर और रायपुर मे जाकर गन्ना सुपरवाइजरों द्वारा किये जा रहे गन्ना सर्वे को देखा कि ठीक से हो रहा या नहीं। इस दौरान जिल गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने गन्ना सुपरवाइजरों को दिशा-निर्देश भी दिये।
Advertisement
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!