कार ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला , मौके पर मौत 

SHARE:

बरेली :  बारादरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक कार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया , जिसके चलते  सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। बताया जाता है कि  सड़क पार करते समय  सिक्योरिटी गार्ड को कार नेंअपनी चपेट में ले लिया था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही कार चालक मौके से हो गया । थाना बारादरी क्षेत्र के सिकलापुर निवासी राजबाबू तिवारी हाइवे पर बजरंग ढाबा के पास एक निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। बीती रात राजबाबू बजरंग ढाबे के सामने सड़क पार रहे थे।

इस दौरान तेजी से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया। लेकिन तब -तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। वही टक्कर मारने के बाद कार मौके से फरार हो गई। घायल के परिजनों ने पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया और कार चालक  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए  कार चालक की शिनाख्त में जुटी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!