बहेड़ी। एक युवक अपनी प्रेमिका को घर से भगा ले गया। लड़की के घर पर न होने पर परिजनों ने उसे काफ़ी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। लड़की के न मिलने पर उसके पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर लड़की का सुराग लगाकर वापस जाने की मांग की है।

नगर निवासी एक युवक का कहना है कि बीती 22 तारीख़ की रात गर्मी की वजह से परिवार के लोग छत पर बैठे थे। इसी दौरान उसकी 17 साल की नाबालिग ग़ पुत्री किसी काम का बहाना बनाकर छत से नीचे उतर आई। ज़ब परिवार के लोग नीचे आये तो उनकी पुत्री घर पर मौजूद नही थी। पता करने पर बाहर के लोगों से उसे पता चला की उसकी पुत्री को होली चौराहा निवासी एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गया है। पिता का कहना है कि उनकी लड़की घर में रखे 20 हज़ार रूपये, डेढ़ तोले सोना और कपड़े भी अपने साथ ले गई है। युवती के न मिलने पर उसके पिता ने एक युवक के खिलाफ नामज़द तहरीर देते हुए पुत्री का सुराग लगाए जाने की मांग की है।