शीशगढ़।क्षेत्र में शनिवार शाम 5 बजे अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश से भीषण गर्मी में लोगों को काफी राहत मिली।ठण्डी हवा चलने से ऐसा लगा किजैसे इंसानों के साथ पशु पक्षी,जीव जंतुओ को कुदरत ने हवा वारिस के रूप में संजीवनी भेजी हो।भीषण गर्मी में मुरझाए चेहरों और झुलसे शरीरों ने ताजगी महसूस की।लगभग आधा घंटा तक हुई बारिस से फ़सल को भी लाभ होगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18