सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला में 5 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

SHARE:

 

आंवला। ऑवला नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला में 5 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ आए हुए अतिथि बंधु गिरिराज नंदन गुप्ता, सुनील अग्रवाल , विष्णु कुमार अग्रवाल द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य धर्मेंद्र कुमार द्वारा अतिथि परिचय के साथ प्रारम्भ हुआ। इसी क्रम में आए हुए अतिथि बंधुओं को आचार्य सुधांशु गुप्ता द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान ने समर कैंप में होने वाले सभी खेल व् गतिविधियों जैसे वॉलीबॉल, बैडमिंटन, निशानेबाजी ,नृत्य ,संगीत ,ताइक्वांडो आदि की जानकारी से अवगत कराया एवं समर कैंप से होने वाले भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास का वर्णन किया।

 

 

 

इसके तत्पश्चात आए हुए अतिथि बंधुओ ने अपने विचार व्यक्त किये एवं गिरिराज नन्दन गुप्ता द्वारा विद्यालय को इतिहास की पुस्तकें भेंट की गई। कैंप में संगीत आचार्य के रूप में राजकुमार सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसी क्रम में उद्घाटन सत्र के समापन के पश्चात प्रथम दिवस में निर्धारित गतिविधियों का संचालन हुआ। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख रामनारायण शुक्ला, आचार्य मुन्नालाल गंगवार, पंकज सिंह ,अखिल गुप्ता आचार्या अंजू सिंह ,कमलेश मौर्य ,दिशा सिंह, सोनाली सैनी, सविता सिंह आदि का समर कैंप में विशेष सहयोग रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!