बड़े बाईपास पर बीडीए का 5 निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर , मचा हड़कंप 

SHARE:

बरेली।  बीडीए  की प्रवर्तन टीम ने  रामपुर रोड झुमका चौराहे के पास  05 अवैध कालोनियों के विरुद्ध बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी बनाने के आरोप में  ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की । बीडीए की इस कार्रवाई से बिल्डर्स में हड़कंप मच गया। बीडीए ने  कार्रवाई के  क्रम में  सुरेश गंगवार द्वारा बड़ा बाईपास झुमका चौराहे के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली एवं भूखण्डों का का निर्माण व विकास कार्य कराया जा रहा था। साथ ही अवनिन्द्र कुमार द्वारा भी  बड़ा बाईपास झुमका चौराहे के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली एवं भूखण्डों का चिन्हांकन के साथ निर्माण कार्य कराया जा रहा था। वही जयदेव गंगवार,  बाबू राम गंगवार  द्वारा  भी बड़ा बाईपास झुमका चौराहे के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से सड़क, नाली, विद्युत पोल एवं भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का निर्माण एवं विकास कार्य कराये जा रहे थे ।

Advertisement

 

 

 

 

एक अन्य मामले में आशीष अग्रवाल आदि द्वारा बड़ा बाईपास प्लाईवुड फैक्ट्री के पीेछे लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से सड़क, नाली, साईट ऑफिस एवं भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का निर्माण व विकास कार्य भी कराये जा रहे थे। साथ ही बाबू राम गंगवार  द्वारा भी बड़ा बाईपास प्लाईवुड फैक्ट्री के पीेछे लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हांकन एवं साईट ऑफिस आदि का निर्माण एवं विकास कार्य कराये जा रहे थे। बीडीए ने सभी बिल्डर्स को अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस दिया था पर बिल्डर्स ने बीडीए के नोटिस पर खास तबज्जों नहीं दी थी। बीडीए ने  बुधवार को सभी  अवैध कालोनियों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए  05 अवैध कालोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!