बरेली: सफ़र -ए हज पर जाने वाले हाजियो का मदीने शरीफ़ जाने का सिलसिला जारी है।बरेली जिले के आज़मीन हज फ्लाइट के ज़रिए हज 2024 में शामिल होने के लिये पहुंच रहे है।
Advertisement
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि डोमनी मस्जिद के हाजी उवैस खान और मलूकपुर के वसीम खान देररात सफर ए हज के लिये रवाना हुए,फूल मालाओ से उनका इस्तक़बाल किया गया और ख़ुसूसी दुआओ की गुजारिश की,इस्तक़बाल करने वालो में पम्मी खान वारसी,गुलरेज खान,हाजी शोएब खान,तारिक जमाल,मोहम्मद बिलाल,मोहम्मद आसिम हुसैन क़ादरी,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,हाजी यासीन कुरैशी, नजमुल एसआई खान आदि ने स्वागत किया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21