उर्स-ए-ताजुश्शरिया की आगाज 15 मई से 

SHARE:

बरेली : छठवां दो दिवसीय उर्स-ए-ताजुश्शरिया का उर्स का आगाज़ होनें जा रहा है। हजरत मुफ्ती अख्तर रजा कादरी (अजहरी मियां) का 15 व 16 मई से उर्स ए ताजुश्शरिया में हजारों की तादाद में देश -विदेश से जायरीन पहुंचेंगे। इसी को लेकर प्रशासन की ओर से उर्से की तैयारी की गईं है। उर्स में किसी तरह की दिक्क़त न हो पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। जिसको लेकर दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए विलवापुल, बैरियर-2 से महानगर में प्रवेश करेंगे। वही रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बदले तय रूट के हिसाब से विलयधाम, विलवा पुल होते हुए जाएंगे।

 

 

 

इसके अलावा झुमका चौराहे से मिनी बाईपास के बीच सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वही उर्स में शामिल होने वाले ज़ायरीन छोटे वाहनों से प्रवेश कर सकेंगे। वही एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि बदायूं से लखनऊ शाहजहांपुर और पीलीभीत जाने वाले रामगंगा  तिराहा से बुखारा मोड की ओर फरीदपुर से जाएंगे। वही उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन व मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में चल रही हैं। उर्स प्रभारी सलमान मियां बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!