News Vox India
धर्मशहरशिक्षा

फतेहगंज पूर्वी में ब्रह्मदेव स्थान पर रामायण पाठ का आयोजन, कल भंडारा

फतेहगंज पूर्वी।फतेहगंज पूर्वी में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास प्राचीन ब्रह्मदेव देवस्थान पर सोमवार को रामायण का पाठ का आयोजन प्रारंभ किया गया।दिनभर नगर व देहात क्षेत्र से दर्जनों गांव से आए रामायण पाठ पढ़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।मंगलवार को रामायण पाठ के विश्राम के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Advertisement

 

 

 

शाम को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।आयोजक राजीव गुप्ता ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर एक दिन पूर्व से रामायण पाठ का प्रारंभ कर हनुमान जन्मोत्सव पर रामायण अखंड पाठ का विश्राम किया जाता है।प्रसाद वितरण के बाद भंडारे के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से आने की अपील की है।

Related posts

मुक़द्दस रमज़ान:-आज चाँद नज़र आया तो मसजिदों में नमाज़-ए-तरावीह होगी शुरू

newsvoxindia

भैंस चराने को लेकर हुए झगड़े में युवक ने  महिला को को पीटा ,वीडियो वायरल

newsvoxindia

सोना -चांदी के दामों में नहीं आया उछाल , फेस्टो सीजन में सोना चांदी के यह है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment