News Vox India
धर्मशहर

नवरात्र के अन्तिम दिन हवन पूजन के बाद कन्याओं को भोज कराया

शीशगढ़।चैत्र नवरात्र के अन्तिम दिन कस्बा व देहात क्षेत्र के घर व मंदिरों में हवन पूजन हुए।हवन पूजन के बाद नौ दिन का उपवास रखने वाले भक्तों ने कन्याओं को भोज कराने के बाद उपवास तोड़ा।कस्बा शीशगढ़ व क्षेत्र के गाँव मानपुर,बंजरिया,टांडा छंगा,कुतकपुर,न्यामतपुर,बल्ली,लखा,शहपुरा,मलसा खेड़ा,सहोड़ा आदि गाँवो में चैत्र नवरात्र के पूरे नौ दिन भक्तों ने माँ दुर्गा की भक्ति भाव से पूजा पाठ और अराधना कर उपवास रखा।
घर घर में कलश स्थापना कर अखण्ड ज्योति जलाकर माँ के नौ स्वरुपो का गुणगान हुआ।आज नवरात्र के अन्तिम दिन घरों व मंदिरों में हवन पूजन के बाद कन्याओं को भोज कराने के बाद उपवास रखने वाले भक्तों भोजन ग्रहण कर उपवास तोड़ा।

Related posts

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

newsvoxindia

आज ब्रह्म योग बनाएगा हर कार्य को सफल करें -भोलेनाथ की पूजा -अर्चना और दान -पुण्य ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

रबर फैक्ट्री की जमीन पर औद्योगिक हब बनाने के लिए हुई मांग

newsvoxindia

Leave a Comment