News Vox India
धर्मशहर

रामनवमी पर श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में हुआ विशाल भंडारा का आयोजन  

बरेली। शहर के श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में रामलला विराजमान के उपरांत प्रथम रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 500 वर्ष तक भगवान राम एक टेंट में रहे , बाद में  भाजपा सरकार में  रामलला का विशाल मंदिर निर्माण हुआ है यह क्षण हर सनातनी के लिए गर्व के हैं।  उन्होंने यह भीबताया कि राम लला के मंदिर में विराजमान होने के बाद प्रथम रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों लोगों ने रामलला का प्रसाद ग्रहण किया।
  पंडित सुशील पाठक ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में 9 दिवसीय उत्सव मनाया गया जिसमें नवापारायाण रामायण का पाठ के साथ साथ दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ किया गया।  रामनवमी के दिन सुबह बाबा का अभिषेक हुआ। विशाल हवन किया जिसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुए भंडारे में देर रात तक भक्तों के रामलला का प्रसाद ग्रहण किया।  इस मौके पर वन  एवं पर्यावरण मंत्री कैन्ट विधायक क संजीव  अग्रवाल ,पुस्पेन्दू शर्मा, विशेष कुमार ,गौरव  अरोरा संजय आयलानी ,अनुपम टीबडेबाल, बिजेंद्र शर्मा, ममता शर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, संजय कालरा, मनीश अग्रवाल, अजय कश्यप, शिवांगी ,नीरज अग्रवाल ,शोभित श्रीवास्तव ,अभिषेक पाठक, इन्द्रेश ,सबिता ,मीनू ,निक्कू आदि अनेक गणमान्य भक्तो का सहयोग रहा।

Related posts

जुन्हाई में बने 33 के बी ए बिजलीघर से जोड़ी जायगी शीशगढ़ की बिजली, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत,

newsvoxindia

शोभन योग में आज सौभाग्य का सितारा चमकाएगे भोलेनाथ ऐसे करें आराधना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

जयप्रदा की बड़ी मुश्किलें एक और मामले में अदालत से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी,

newsvoxindia

Leave a Comment