News Vox India
शहर

नवरात्रि पर  माता के मंदिरों में भजन कीर्तन हुए

आंवला। आंवला में स्थित गायत्री शक्तिपीठ घाम पर नौ दिवसीय नवरात्रि कार्यक्रम गायत्री दुर्गा पूजा अर्चना यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें समस्त कर्मकाण्ड डॉ विनीत विघार्थी दर्शन शास्त्री ने करायें। इस अवसर पर उन्होंने कहा नवरात्रि साधना साधकों को चिरायु आरोग्य शक्ति भक्ति और मुक्ति प्रदान करती है जो साधक माता की निष्ठा समर्पण विश्वास के साथ भक्ति करते हैं उन्हे सब कुछ प्राप्त होता है। ऐसे साधक को कुछ भी असंभव नहीं होता है।इतिहास कार गिरिराज नन्दन गुप्ता ने कहा माता की उपासना मन को शांति प्रदान करती है।

Advertisement

 

 

 

 

शिक्षा विद रामजीमल ने कहा गायत्री साधना से सब संभव है।मुन्ना लाल प्रखर प्रज्ञा सत्य पाल की भजन टीम ने मधुर भजन कीर्तन प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में 5 दीक्षाए 11 देवस्थान 2 विघारभ संस्कार हुए। सूजल आयुष शारदा चिरौंजी लाल दिनेश बिहारी आदि ने भाग लिया तो वहीं टेढेश्वर मंदिर, मोहल्ला लठैता माता मंदिर सहित सभी माता के मंदिरों में विधि विधान से हवन पूजन किया गया और भजन कीर्तन हुए और प्रसाद वितरण किया गया। माता के भक्तों ने हवन पूजन के बाद कन्याओं को भोज कराया।

Related posts

Bareilly news:यूपी के हर जिले में तैनात होगी वेटनरी मोबाइल यूनिट, किसान को करना होगी एक कॉल,

newsvoxindia

बदायूं में जमीनी विवाद में पति पत्नी की हत्या, 2 गिरफ्तार,

newsvoxindia

गंगा दशहरा आज,आस्था की डुबकी से मिलेगा सुख समृद्धि का वरदान,

newsvoxindia

Leave a Comment