जेठ से परेशान महिला ने एसएसपी दफ्तर में की शिकायत 

SHARE:

बरेली :सुभाषनगर थाना क्षेत्र की एक  विवाहिता ने अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी दफ्तर में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सुभाषनगर के नेकपुर की  प्रिया ने सात साल पहले  विक्रम सोनकर के साथ प्रेम विवाह किया था।  प्रेम विवाह के बाद से ही  विक्रम के घर में  नाराजगी का माहौल था । आरोप है कि इस शादी के बाद से प्रिया का जेठ उसके साथ गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार करने लगा। इसके साथ ही घर में नहीं रहने देने की धमकी देने लगा।
Advertisement
प्रिया का आरोप है उसके जेठ पहले ही एक पैतृक मकान पर कब्जा किए हुए हैं और अब उनकी नियत अपने भाई के घर पर भी हैं ,जिसमें वह  हमारे साथ रहते हैं।  प्रिया ने बताया इसके अलावा चौपला इलाके में बड़ी फाटक के पास पहलवान ढाबा पर पैतृक दुकान पर भी जेठ कब्जा किए हुए है। वह  हिस्सा मांगने पर लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू है। इतना ही नहीं विवाहिता ने अपने जेठ पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है। विवाहिता ने अपने  जेठ के खिलाफ  एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!