बरेली। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रथाशी छत्रपाल गंगवार ने भोजीपुरा विधानसभा के शेरगढ़, देवरनिया, भोजीपुरा, परधौली, रिठौरा मंडलो की बैठक की। बैठक में मंडल की समिति, जिला पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारी व मोर्चो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए छत्रपाल गंगवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे और लक्ष्य बना कर घर घर संपर्क करे।उन्होंने यह भी कहा कि जिस पदाधिकारी को जो जिम्मेदारी दी है उसका ईमानदारी से निर्वहन करे।
सभी पदाधिकारी बूथ जीतो चुनाव जीतो की रणनीति पर काम करे। सभी लाभार्थियों से घर घर जाकर संपर्क करें। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करे। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है।इस अवसर पर पूर्व विधायक पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, प्रशांत पटेल, बुद्धसेन मौर्य, अमित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल मौर्य,राजेन्द्र मिश्रा, वीरपाल सिंह, छेदा लाल, सुक्खन लाल पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14