शीशगढ़.। खुले नाले पर सीमेंट के पटले डालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने युवक के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।मारपीट में युवक का सिर फट गया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल को भेज दिया।गाँव मानपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र गुलाम नवी ने वताया कि शनिवार सुबह लगभग 8.30 बजे वह अपने घर के सामने खुले नाले के ऊपर सीमेंट के पटले डाल रहा था।
Advertisement
तभी पड़ोसी अली रजा,नवी रजा,नाजिल व फाजिल ने विरोध कर मारपीट शुरू कर दी।आरोप है कि आरोपी धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए और हमला सिर फोड़ दिया।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल को भेजा है।मेडिकल में सिर में 17 टाँके आए हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 9