पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगो को  गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हरियाणा राज्य से  अवैध तरीके से ला रहे 19 बोतल के  साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को टोल प्लाजा ठिरिया के पास चैंकिग के दौरान हरियाणा लाई जा रही 19 बोतल अवैध शराब के साथ जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री लेखराज निवासी ग्राम लखमपुर थाना भोजीपुरा एवं संजय खट्टर पुत्र नवनीत खट्टर निवासी हरियाणा हाल निवास निकट धर्मकांटा चौराहा, प्रेमनगर को एक कार मारूती डिजायर नं0 UP25GT0818 के साथ गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

 

 

 

जिसके संबंध में आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा कार को धारा 207 एमवीएक्ट व 72 आबकारी एक्ट में सीज किया गया।दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।पूछताछ में बताया वह अक्सर अवैध शराब हरियाणा राज्य से कम दामों पर खरीद कर लाते हैं तथा यहाँ पर चोरी छिपे महगें दामों पर बेच देते है आज भी वह हरियाणा राज्य से अवैध शराब को अपनी मारुती डिजायर कार से खरीद कर ला रहे थे कि पकड़े गये।

 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय निरीक्षक आबकारी जितेन्द्र प्रताप अजय कुमार उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह अमरजीत सिंह अनुज सक्सैना सुरेश कुमार कपिल कुमार मोहम्मद इरशाद साथ रहें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!