देवरनियां और रिछा में  पुलिस की मेहनत रंग लाई, शांति से हुई होली

SHARE:

देवरनियां। पुलिस मुस्तैदी के कारण थाना देवरनियां और चौकी रिछा क्षेत्र मे होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरह से सम्पन्न हो गया। अति सम्वेदनशील गांव धर्मपुर मे होली जुलूस पुलिस छावनी के बीच शांति पूर्वक निकला। इससे पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।सीओ बहेडी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर देवरनियां देवेंद्र सिंह धामा के अलावा तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ होली जुलूस सम्पन्न होने तक जमे रहे।

Advertisement

 

 

 

होली जुलूस के रास्ते मे पड़ने वाली मस्जिद को पुलिस ने तिरपाल से ढक दिया था। मस्जिद की छत और आसपास   पुलिस तैनात रही। यहां कई  वर्ष पूर्व विवाद होने की वजह से यह गांव पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती था।इसके अलावा चौकी रिछा क्षेत्र मे भी होली शांति‌ पूर्वक अदा हुई। चौकी इंचार्ज श्रीषचन्द्र यादव सम्वेदनशील गांवों पर भ्रमण करते रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!