फतेहगंज पूर्वी।सोमवार को जगह-जगह रंगो की बरसा करके होली का पर्व मनाया गया।इस मौके पर लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी व गले मिलते भी दिखाई दिए।सुरक्षा व्यवस्था हेतु जगह जगह भारी पुलिस बल की टीमों को तैनात किया गया।इसी दौरान फतेहगंज पूर्वी के अति संवेदनशील एवं विवादित रहे गांव रमपुरा कमन में सोमवार सुबह तड़के से ही फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी के नेतृत्व में करीब 2 दर्जन पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।जो गांव की प्रत्येक गली में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे।खुराफातियों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे होली के जुलूस के रास्तों में लगाए गए।
वहीं दूसरे समुदाय की ओर जाने वाले मार्गो से पहले वेरियर को लगाया गया।सुबह करीब 11बजे होलिका दहन स्थल से होली जुलूस प्रारंभ हुआ जो एक समुदाय की गलियों से होते हुए ढोलो की थापो व होली चौपाई की धुन पर रंग बरसा के साथ ब्रह्मदेव स्थान तक पहुंचा जहां से चलकर पुनः होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।जहां सभी लोगों ने एकजुट होकर आखत डाले।पुलिस बल द्वारा जुलुस में ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई।सुरक्षा व्यवस्था में सीओ फरीदपुर गौरव सिंह, कोतवाली फतेहगंजपूर्वी प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी, महिला पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
