News Vox India
शहर

फतेहगंज पूर्वी में पुलिस सुरक्षा व ड्रोन कैमरे की निगरानी में निकला होली जुलूस

फतेहगंज पूर्वी।सोमवार को जगह-जगह रंगो की  बरसा करके  होली का पर्व मनाया गया।इस मौके पर लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी व गले मिलते भी दिखाई दिए।सुरक्षा व्यवस्था हेतु जगह जगह भारी पुलिस बल की टीमों को तैनात किया गया।इसी दौरान फतेहगंज पूर्वी के अति संवेदनशील एवं विवादित रहे गांव रमपुरा कमन में सोमवार सुबह तड़के से ही फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी के नेतृत्व में करीब 2 दर्जन पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।जो गांव की प्रत्येक गली में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे।खुराफातियों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे होली के जुलूस के रास्तों में लगाए गए।

Advertisement

 

 

 

वहीं दूसरे समुदाय की ओर जाने वाले मार्गो से  पहले वेरियर  को लगाया गया।सुबह करीब 11बजे होलिका दहन स्थल से होली जुलूस प्रारंभ हुआ जो एक समुदाय की गलियों से होते हुए ढोलो की थापो व होली चौपाई की धुन पर रंग बरसा के साथ ब्रह्मदेव स्थान तक पहुंचा जहां से चलकर पुनः होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।जहां सभी लोगों ने एकजुट होकर आखत डाले।पुलिस बल द्वारा जुलुस में ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई।सुरक्षा व्यवस्था में सीओ फरीदपुर गौरव सिंह, कोतवाली फतेहगंजपूर्वी प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी, महिला पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।

Related posts

प्रेमी ने प्रेमिका की शादी के जिद के चलते की हत्या , पुलिस ने किया खुलासा ,

newsvoxindia

ईदगाह समेत शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज़, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

newsvoxindia

बदायूं में उधारी के रुपये नहीं देने पर युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस,

newsvoxindia

Leave a Comment