काम की खबर : होली सजाने के बाद रोड़ नहीं होगी खराब ,जानिए कैसे ?

SHARE:

बरेली। शहर में लगभग 3500 स्थानों पर होलिका दहन के कार्यक्रम होते आए हैं यह सिलसिला  लगातार बढ़ता जा रहा है सड़क के बीचों बीच होली सजाई जाती है जिससे सड़के खराब होती  है, लेकिन राजेंद्र नगर ब्लाक ए में एक अनूठा प्रयास देखने को मिला है यहां के निवासियों ने सड़क बरबाद होने से बचाने के लिए होली की लकड़ियां बजाए सीधे सड़क पर रखने के एक बड़ा सा डेढ़ कुंतल वजन का एक तवा बनवाया है जिसके ऊपर होली को सजाया गया  है.

 

यह जमीन से एक फुट ऊंचा है इससे होली जलने से होने वाले सड़क के नुकसान से बचाया जा सकेगा. बरेली कालेज के सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ राजीव मेहरोत्रा ने बताया की इस क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के संयुक्त प्रयास से ही ऐसा संभव हो सका है जिन्होंने आपस में सहयोग कर इस अनूठी पहल को स्वरूप दिया है,अगर शहर के अन्य स्थानों पर भी ऐसा संभव हो तो शहर भर की सड़के खराब होने से बच सकेगी.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!