पांच लाख व मोटरसाइकिल के लिये विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

SHARE:

पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा,

Advertisement

 

बहेड़ी। दहेज़ में पांच लाख रूपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर दहेज़ लोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के बाद विवाहिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।ग्राम पुरैनिया निवासी चमन का कहना है कि उसकी शादी चार साल पहले ग्राम कठर्रा गउघाट किच्छा उधमसिंह नगर निवासी अरमान पुत्र अब्दुल रहमान के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत सास, नंदे व अन्य ससुराल वाले दहेज़ में पांच लाख रुपया और मोटरसाइकिल लाने की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।

 

 

बीती 7 जनवरी को पति व ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। धमकी दी कि वह उसे बिना उनकी मांग पूरी किये घर में घुसने नही देंगे। इसके बाद वह अपने मायके आ गई और तब से वह वहीं रह रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने पति अरमान उर्फ अब्दुल रहमान, अब्दुल रसीद, नन्ही, मिक्की, सद्दाम, गुलनाज़, सनोवर निवासी ग्राम कठर्रा गऊघाट किच्छा जिला उधमसिंह नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!