News Vox India
खेती किसानीधर्मशहरस्पेशल स्टोरी

महंत केदार दास ने 21 गरीब कन्याओं के कराये हाथ पीले 

शीशगढ़।थाना क्षेत्र के गाँव खमरिया में स्थित ठाकुर जी महाराज मन्दिर के महंत केदार दास ने जनसहयोग से छठी बार मन्दिर परिसर में 21 गरीब  कन्याओं  का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया।विवाहित जोड़ो को महंत की तरफ से प्रति जोड़ा लगभग एक लाख रुपए का सामान भी दहेज़ में दिया गया।महंत केदार दास ने बताया  कि वह पिछले 16 वर्षों से मन्दिर परिसर में साप्ताहिक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन करा रहे हैं।कथा के अन्तिम दिन पिछले 6 वर्षों से क्षेत्र की गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह क्षेत्र के लोगों के सहयोग से करा रहे हैं।आज 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया हैं।
विवाह में प्रति जोड़े को लगभग एक लाख रुपए का दान दहेज़ भी दिया गया है।जिसमें क्षेत्र के मुकेश शर्मा,अरविन्द सिंह कठेरिया,पुनीत त्रिवेदी,अनिल शुक्ला,सूरज पाल गंगवार,विपिन सिंह,मनोज कुमार बच्चन सारस्वत,प्रमोद कुमार सारस्वत,सोमपाल सिंह,अंकित सिंह सुमित शर्मा,रामकिशोर,राजेश मिघलानी,वीरू गंगवार,कमल कान्त आदि दानदाताओ का विशेष सहयोग रहता है।महंत केदारदास ने वताया कि वर का चुनाव लड़की पक्ष के लोग स्वयं करते हैं।वर वधु के चुनाव में उनका कोई रोल नहीं रहता है।वह तो सिर्फ जन सहयोग से ऐसे गरीब माता पिता का सहयोग करते हैं।जो अपनी बेटी के हाथ पीले करने में सक्षम नहीं हैं।बुधवार को  कथा समापन के बाद कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी।उसके बाद मन्दिर परिसर में सामूहिक विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

Related posts

आज ध्रुव योग करेगा समृद्धि प्रदान और शनिदेव की बरसेगी भक्तों पर पूर्ण कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

शिव- सिद्धि और मंगला गौरी के संगम मेंआज नागों की पूजा देगी सभी ग्रह दोषों से मुक्ति, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार ने बाइक को रौंदा , दो घायल 

newsvoxindia

Leave a Comment