News Vox India
शहर

फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार लोगो की हालत बिगड़ी 

बरेली : सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वंशी नगला में  फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई।  परिवार के लोगो को जैसे ही जानकारी हुई तो इसके बाद सभी को बरेली के  जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी को अपनी देखरेख में ले लिया और इलाज शुरू कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग से  मुकेश कुमार (33) उनकी पत्नी सपना पांडेय (30) बेटा पारस और आयुष के पेट में बीते शुक्रवार रात को अचानक दर्द हुआ। इसके बाद सभी को  उल्टी  और दस्त शुरू हो गए थे। बाद में  सभी को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुकेश ने  मीडिया को बताया कि उनके परिवार ने  महाशिवरात्रि का व्रत रखा था। व्रत खोलने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बनी  कन्फेक्शनरी सें आटा लिया था उसकी रात में कचोरी बनाकर पूरे परिवार ने खाई थी । उसी  रात को  सब के पेट में दर्द होने के साथ उल्टी और दस्त होने लगे । सभी की हालत बिगड़ता देख  उन्होंने अपने भाई को फ़ोन किया। भाई ने उनके परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Related posts

Exclusive : नाथ नगरी आगामी 24 जून को मनाएगी अपना जन्मोत्सव , शासन से आया आदेश 

newsvoxindia

शीशगढ़ से दिल्ली के लिए  रोडवेज बस सार्विस शुरू , लोगों ने परिवहन विभाग को बोला धन्यवाद 

newsvoxindia

पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति समेत परिवार के 12 लोगो पर मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment