बरेली : 23 फरवरी को सदर हवालात की सरिया काट कर फरार होने वाले बंदी गैंगस्टर सचिन सैनी को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को माल गोदाम रोड़ से गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर पुलिस ने 20 हजार रूपए का इनाम रखा था। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव पस्तौर का गैंगस्टर सचिन सैनी पेशी के दौरान सदर हवालात की सरिया काटकर अपने साथी अंकित यादव के साथ फरार हो गया था। तब से पुलिस दोनों फरार मुजरिमों को तलाश कर रही थी। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान माल गोदाम रोड पर थाना सीबीगंज के गांव पस्तोर निवासी सचिन सैनी पुत्र संजय सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश भी तेज कर दी है। इस घटना में पुलिस ने बदमाशों की मदद के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5