बहू ने चाकू से ससुर का हाथ काटा, जिला अस्पताल में भर्ती 

SHARE:

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में घर में हुए झगड़े के बाद बहू ने धारदार हथियार से ससुर का हाथ काट दिया। देवर सत्येंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बहू व उसके भाई और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।गांव परशुरामपुर निवासी सत्येंद्र कुमार के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनके बड़े भाई महेंद्र पाल की शादी थाना शेरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर निवासी सीमा पुत्री जयपाल से हुई थी। उनकी भाभी का चाल चलन ठीक नहीं है। इसी को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता है। बीती 3 तारीख को उनकी रिश्तेदारी में शादी थी।, उनके भाई ने सीमा को शादी में ले जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर सीमा व उनके भाई में झगड़ा हो गया और सीमा ने अपने मायके में फोन कर भाई व मां को बुला लिया। और सभी ने उनके भाई सत्येंद्र के साथ मारपीट की।

 

 

महेंद्र पाल के पिता जब बेटे के साथ मारपीट होता देख बचाने पहुंचे तो उनके हाथ में चाकू व हसिया लगने से वह घायल हो गए। परिवार वाले उन्हें बहेड़ी के सरकारी अस्पताल में इलाज को लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उन्हें बरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।पुलिस ने गांव परशुरामपुर निवासी सत्येंद्र कुमार की शिकायत पर  सीमा, ओमवती,विवेक निवासी मोहम्मदपुर थाना शेरगढ़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!