छत से गिरकर मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम

SHARE:

मीरगंज। क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम को  अपनी बड़ी बहनों के साथ दो मंजिला मकान की छत पर खेल रहा ढाई वर्षीय  का मासूम छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां मासूम में दम तोड़ दिया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया सादात से जुड़ा है। यहां के रहने वाले वेद प्रकाश का ढाई वर्षीय मासूम हर्ष अपनी दो बड़ी बहनों के साथ दो मंजिला मकान पर खेल रहा था।

 

 

कुछ देर बाद अचानक वह मासूम छत से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे बरेली के एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां रविवार देर शाम मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम तीन बहनों में इकलौता भाई था। मासूम हर्ष की मां ज्योति मीरगंज के संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में शिक्षिका है। घटना की सूचना पर कॉलेज में शोक सूचना के उपरांत अवकाश कर दिया गया।शिव कुमार कक्कू, बाबा अरविन्द गिरी, अरविन्द यदुवंशी, कवि देवेंद्र, सोनू गुप्ता गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मासूम के परिजनों को सांत्वना दी ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!