बंदर के हमले से मासूम हुआ घायल

SHARE:

सिरौली।  बंदरों के हमले से छोटे छोटे मासूम बच्चे घायल हो रहे हैं। आवारा पशुओं के बाद अब बंदर किसानों की फसलों को बेहद नुकसान कर रहे हैं। किसानों को आवारा पशुओं के बाद अब बंदरों से अपनी फसल की रखवाली करना चुनौती पूर्ण हो गया है। नगर सिरौली से सटे हुए गांव गुरवा के रहने वाले चंदन पुत्र शेर सिंह को रविवार की शाम खेलते समय एक खूंखार बंदर ने हमला कर दिया और उसके सीधे हाथ पर बंदर ने काट लिया। जिसके बाद वह लहूलुहान हो गया सोमवार को परिजनों के साथ पहुंचकर नगर सिरौली के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसको वैक्सीन लगवाई गई।

Advertisement

 

 

सिरौली नगर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को सर्दी खांसी के मरीजों में इजाफा देखने को मिला तीन दिन से रुक रुक कर होने वाली बरसात के चलते मौसम का प्रभाव मानव शरीर पर पड़ रहा है। बरसात होने से मौसम में ठंडक हो गई है। मार्च के महीने में भी ठंड का एहसास हो रहा है तेज सर्द हवाएं चल रही है। बदलते मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं सोमवार को सुबह से ही तेज धूप रही और आसमान में बादल आंख मिचोली करते हुए दिखाई दिए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!