जलनिकासी न होने पर सड़क और बस्ती में भरा नाले का गन्दा पानी

SHARE:

शीशगढ़। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर नाले का गन्दा पानी सड़क और आवादी क्षेत्र में भरने से राहगीरों और मोहल्ले वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।मोहल्ले में गन्दा पानी भरने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है।कस्बे के मोहल्ला जाटवान निवासी भगवान दास,जसवंत राठौर,अंकित राठौर,लालता प्रसाद आदि ने वताया कि कस्बे की जल निकासी को दो बड़े नाले बने हैं।एक नाला पूर्व दिशा में बिलासपुर बस अड्डे से होता हुआ कुल्ली नदी में जाता है।दूसरा नाला मोहल्ला गौड़ी से मोहल्ला जाटवान चमर तलैया तक है। चमर तलैया से आगे वाल्मीकि बस्ती है।बाल्मीकि बस्ती में एक संकरा नाला है।नाले का पानी मोहल्ला जाटवान में चमर तलैया से गुजरता हुआ संकरे नाले से कुल्ली नदी में जाता है।इस समय चमर तलैया जलकुम्भी से पटी हुई है।आगे बाल्मीकि बस्ती में संकरा नाला इसी बजह से  बड़े नाले का निकास नहीं हो पा रहा है।जिससे नाले का गन्दा पानी सड़क और जाटवान बस्ती में भरा हुआ है।मोहल्ला गौड़ी के इस बड़े नाले से आधे कस्बे के पानी का निकास है। परेशान मोहल्ले वालों ने दर्जनों वार नगर पंचायत से इस बड़ी समस्या के समाधान को शिकायत की है।मगर नगर पंचायत ने आज तक इस बिकट समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।

 

जलभराव की समस्या का समाधान कैसे होगा?

मोहल्ले वालों ने वताया कि चमर तलैया की जलकुम्भी की सफाई कराकर बड़े नाले को चमर तलैया में नाला बनाकर बड़े नाले से जोड़ा जाए और वाल्मीकि  बस्ती के संकरे नाले को चौड़ा किया जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा।वर्ना बरसात के मौसम में मोहल्ला टापू बन जाएगा।और मोहल्ले वालों को भारी परेशानी झेलनी होगी।जलभराव की समस्या को लेकर चेयर मैन पति हाजी गुड्डू से फोन पर संपर्क किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!