News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़शहर

दरगाह से रमज़ान का मरकज़ी कलेंडर हुआ जारी

बरेली :  रमज़ान का आगाज़ 12 या 13 मार्च को हो जाएगा। रमज़ान को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। मस्जिदों में तरावीह के लिए हाफिज़ नियुक्त किये जा रहे है। रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। सहरी व इफ्तार की समय सारिणी (जंत्री) के साथ कलेंडर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने जारी कर दिया। जिसमें पहले रोज़े से आखिरी रोज़े तक सहरी व इफ्तार का वक़्त दर्शाया गया। इस वर्ष पहली सहरी सुबह 05 बजकर 04 मिनट और पहला इफ्तार 6 बजकर 23 मिनट पर होगा।
Advertisement
इस तरह पहला रोज़ा 13 घंटे 19 मिनट का और आखिरी रोज़ा रोज़ा 14 घंटे 14 मिनट का होगा। दरगाह के मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि जंत्री के अलावा मरकज़ी रेहान ए मिल्लत कलैंडर भी जारी किया गया है। जिसमें साल भर होने वाले मुसलमानों के त्यौहार व देश भर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीख भी दर्शायी गयी है।मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि रोज़ा व इफ्तार की दुआ के अलावा सदक़ा- ए-फित्र एतेकाफ तरकीब नमाज़ ईद,फ़ज़ाइल रमज़ान,नमाज़-ए-तरावीह व मकरुआत रोज़ा आदि का मसला भी कलैंडर में दिया गया है। मरकज़ी रेहान ए मिल्लत कलैंडर को देश-विदेश में अक़ीदमंदो व मुरीदों को सोशल मीडिया व डाक द्वारा भेजा जा रहा है।

Related posts

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार 

newsvoxindia

लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए : जिलाधिकारी

newsvoxindia

किसान मुख्तार अहमद  ने मुस्लिम मजलिस से लिया टिकट , बोले जीते तो  होगा सबका विकास  

newsvoxindia

Leave a Comment