News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

सांसद धर्मेंद्र कश्यप आंवला लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी घोषित

बरेली। आंवला संसदीय क्षेत्र से धर्मेंद्र कश्यप दो बार चुनाव जीत चुके हैं। अब लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के अनुसार,सांसद ने तीसरी बार आंवला से टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के शीर्षक नेता का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

 

 

धर्मेंद्र कश्यप वर्ष 2002 में बसपा के टिकट से पहली बार विधायक बने। इसके बाद सपा में गए तो वर्ष 2007 में दोबारा विधायक बने। इसके बाद सपा सरकार मे मंत्री बनाए गए। वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव लड़े मगर, भाजपा की मेनका गांधी ने पराजित कर दिया था। इसके बाद वर्ष 2013 में धर्मेंद्र भाजपा में शामिल हो गए। वर्ष 2019 के चुनाव में धर्मेंद्र कश्‍यप ने 537675 वोट पाकर जीत हासिल की है। यहां से बसपा की रुचि वीरा 423932 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रही थीं। कांग्रेस के कुंवर सरवराज सिंह 62548 वोट पाकर तीसरे स्‍थान पर रहे थे। वर्ष 2014 में धर्मेंद्र को 409907 वोट मिले। उन्होंने सपा के कुंवर सर्वराज सिंह को 138429 वोटों से हराया था।

Related posts

बीडीए ने 75 करोड़ की जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए गिराए 60 पक्के भवन ,

newsvoxindia

झुमका तिराहे पर टेम्पू और ट्रक की टक्कर में तीन घायल,

newsvoxindia

शाहजहांपुर में एसपी मीणा की देखरेख में पुलिस लाइन में चला स्वच्छता अभियान,

newsvoxindia

Leave a Comment