चकमार्ग की भूमि पर  अबैध कब्ज़ा करने वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SHARE:

शीशगढ़। चकमार्ग की भूमि पर पेड़ लगाकर अबैध कब्ज़ा करने वाले 6 लोगो के खिलाफ हल्का लेखपाल की तहरीर और  एसडीएम मीरगंज के आदेश पर पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान पहुंचाने के मामले में  मुकदमा दर्ज कर लिया है।लेखपाल विवेक कुमार पुत्र रोहिताश कुमार निवासी मोहल्ला भैरों बगीचीस जलेसर जनपद एटा हाल निवासी तहसील कालोनी मीरगंज के द्वारा थाना शीशगढ़ में दर्ज मुकदमे के अनुसार गाटा संख्या 1142 रकबा 0.033 चकमार्ग की भूमि की पैमाइस गतदिनों पूर्व ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की मौजूदगी में की गई थी।पैमाइस में जमीन चकमार्ग की पाई गई।
भूमि पर कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी रामगोपाल,ममता,वीरेंद्र,रामवहादुर,सत्यपाल और राकेश कुमार ने पेड़ लगाकर अबैध कब्जा कर रखा था। उस  जमीन से पेड़ हटाकर अवैध कब्जा छोड़ने को कहा गया था।परन्तु ढाई माह बीतने के बाद भी आरोपियों  न तो पेड़ हटाए न ही चकमार्ग की भूमि से कब्जा छोड़ा गया ।पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर सभी अवैद्य कब्जे धारियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!