News Vox India
शहर

दो लाख रुपये नहीं लौटने पर ट्रेक्टर एजेंसी मालिक पर रिपोर्ट

बहेड़ी। एक ट्रेक्टर एजेंसी मालिक द्वारा पूरी रकम मिल जाने के बावजूद ट्रेक्टर के कागजात न देने और दो लाख रूपये भी न लौटाने को लेकर पीड़ित द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने एजेंसी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  उत्तराखंड सीमा से सटे स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँव हथमना निवासी सेवा सिंह के अनुसार, उसने दो साल पहले कस्बा स्थित कृपाल ट्रेक्टर एजेंसी से ट्रेक्टर खरीदा था और भुगतान एजेंसी मालिक के खाते में आर टी जी एस के जरिये कर दिया था । भुगतान चेक कर लेने के बाद एजेंसी मालिक ने दो महीने बाद ट्रेक्टर के कागजात देने का वादा किया था।
काफी वक्त बीत जाने पर भी जब कागजात नहीं मिले तो एजेंसी मालिक से कहा। आरोप है कि, कई चक्कर लगवाने के बाद भी हल नहीं निकला तो एजेंसी मालिक की खुशामद कर रकम लौटाने को कहा। इसके बाद उसने दो लाख रुपये वापस कर दिए। सेवा सिंह का कहना है कि ट्रेक्टर खरीदने के लिए उसने बैंक से लोन लिया था जिसकी वह आज तक किश्तें भर रहा है। आरोप है कि बाकी दो लाख लौटाने को जब भी एजेंसी मालिक से कहा जाता, वह गाली गलौज कर भगा देता था। इस बीच उसने यहाँ से रातोंरात एजेंसी बंद कर मीरगंज में खोल ली। नाउम्मीद हो कर सेवा सिंह ने तहरीर देकर पुलिस से रकम दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

खबर संक्षेप में : गर्भवती महिला की आत्महत्या के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

shahjahanpur News : महिला की गला रेतकर हत्या , पुलिस घटना के खुलासे में जुटी ,

newsvoxindia

लालू -नितीश की हुई मुलाकात , लालू ने कहा अब पहले से ठीक हैं और आगे अब सब ठीके रहेगा ,

newsvoxindia

Leave a Comment