बरेली : नई साल शुरू होते ही बरेली वासियों को नई सौगात मिलने का दौर शुरू हो चुका है। जनवरी माह में करीब करीब स्काईवॉक बनने को तैयार है। दूसरी तरफ कुतुबखाना ओवरब्रिज भी अगले दो दिन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। नाथ कॉरिडोर का काम भी शुरू हो चुका है। आज इस कड़ी में पटेल चौक पर भव्य सरदार पटेल की प्रतिमा को लगवाया गया है , जिसका आज अनावरण भी मेयर उमेश गौतम द्वारा कर दिया गया है।बता दें शहर को पिछले साल ही स्मार्ट सिटी सिटी ऑडिटोरियम का सरकार से उपहार मिल चुका है। पेश है बरेली शहर की वह तश्वीर जिन प्रोजेक्ट को जल्द आप पूरा होता देखेंगे।
Advertisement


Author: newsvoxindia
Post Views: 49