राजस्व की वसूली करने गई टीम पर हमला , टीम ने कोतवाली देवरनिया में दी तहरीर

SHARE:

बहेड़ी। बिजली की बकाया वसूली को गई निकले लाइन मैन की टीम के साथ एक व्यक्ति और उसके पुत्र ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। लाइनमैन ने इसकी तहरीर देवरनियां थाने में पुलिस को दी है।
देवरनियां पावर हाउस पर तैनात लाइनमैन सलीम टीम के साथ बिजली बकाया वसूली अभियान मे देवरनियां कस्बे के वार्ड नम्बर 02 फाहिमांचल में सलमान बेग पुत्र गुड्डू बेग के घर गए हुए थे। तभी गुड्डू बेग से उन्होंने बिजली के बिल की रसीद मांगी तो उसने रसीद देने से मना कर अभद्र व्यवहार किया।

Advertisement

 

 

 

यही नही उन्होंने घर से भगा दिया। रसीद न दिखाने पर टीम ने कनेक्शन काट दिया और इसकी जानकारी पावर हाउस पर अधिकारियों को दे दी। तभी सलमान बेग ने उसके मोबाइल पर कॉल करके गालियां देते हुए टीम को जान से धमकी दी। लाइन मैन ने तहरीर में कहा है कि भविष्य में किसी के साथ पावर हाउस या बाहर कोई घटना हुई तो इसका जिम्मेदार सलमान बेग ही होगा।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!