अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  सुभाष चंद्र  जयंती के उपल्क्ष में राहगीरों को बांटी चाट

SHARE:

बरेली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहेड़ी की भुड़िया इकाई द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य  में विचार गोष्ठी का आयोजन कर कड़क  ठंड में राहगीरों को बांटी चाय जिसमें मुख्य अथिति के रूप में भुड़िया चौकी इंचार्ज विक्रांत आर्या  उपस्थित रहे ।

 

 

आर्या ने कहा समाज के लोगो को इस तरह के कार्यक्रमों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए मुझे बहुत खुशी हुई जो मुझे विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में उपस्थित होने का मौका मिला ।मुख्य वक्ता के रूप में जिला संयोजक प्रद्युमन गंगवार रहे । प्रद्युमन गंगवार ने कहा सभी को नेता जी के आदर्शो पर चलना चाहिए और हमे ऐसे महापुरुषों को याद करना जिनका हमारे देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा हाथ रहा हो।

 

नगर अध्यक्ष प्रदीप जी ने स्वामी जी को नमन किया जिसमें संजीव गंगवार पीरतम दीपांशु राज मल्लिक विशाल गजेंद्र जीत सौरभ अमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!