News Vox India
धर्मनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

राममय हुआ बरेली :सेंथल के मुस्लिम समाज ने गदा भेंट कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की 

यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,
Advertisement

मुस्लिम समाज बोला राम सबके ,

बरेली : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके पल के  लिए पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है।  बरेली शहर भी इससे अछूता नहीं है।  पूरा शहर राममय में होता जा रहा है। इसी कड़ी में सेंथल  कस्बे में भी विहिप द्वारा रामलाल प्राण प्रतिष्ठा यात्रा निकाली ।केसरिया ध्वज और राम की धुन पर  संगीत के स्वर “बजाओ ढ़ोल स्वागत में मेरे घर राम आए है”। निकली यात्रा में चार चांद तब और लग गए जब मुस्लिम समुदाय ने पुष्पवर्षा की।

यात्रा कों काफ़ी देर रोककर बाज़ार में नशरा इंटरप्राइजेज के मालिक जौहर अब्बास ने विहिप के अविनाश मिश्रा कों एक गदा भेट की। उसके बाद यात्रा में चल रहे लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस बीच जौहर अब्बास ने कहा राम सबके है किसी व्यक्ति विशेष के नहीं है प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विहिप के अविनाश मिश्रा को 3 फिट की पीतल की एक गदा भेट की है। जो विशेष रूप से बनवाई गई थी। पुष्प वर्षा करने वालों में बाक़र अब्बास, जौहर अब्बास, आसिफ, राजू, फैसल, फहीम ज़ैदी, एहसन रज़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग : बहेड़ी में नहर से तैरता मिला महिला का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी,

newsvoxindia

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन बने अध्यक्ष  ,

newsvoxindia

अवैध रूप से असलाह फैक्ट्री चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

newsvoxindia

Leave a Comment