बेसुध अवस्था में मिले दंपति , घटना में महिला की मौत 

SHARE:

बरेली :  बारादरी थाना पुलिस से सहायता लेने के लिए  बीती रात अचानक एक कॉल आई , जिसमें   एक बुजुर्ग दंपति के साथ  किसी अनहोनी की आशंका जताई गई , सूचना पर पुलिस पहुंची तो दरवाजा तोड़कर दम्पति को बाहर निकाला गया।  आजपास का नजारा यह था कमरेमें दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस ने दंपति को अस्पताल में भर्ती किया। जहां पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी क्षेत्र के फाइव एनक्लेव निवासी जमील अहमद (70) पत्नी रेहान बी अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे। जमील अहमद की 15 साल पहले पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद उन्होंने रेहाना से दूसरी शादी की थी। रेहाना की बहन शबाना के मुताबिक दंपति को जब फोन किया गया तो फ़ोन नहीं उठा।
इसके बाद शबाना को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया जब नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया तो  बुजुर्ग दंपत्ति जमीन पर पड़े थे। गैस सिलेंडर जल रहा था। वही दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। जबकि रेहाना की मौत हो गई थी वहीं जमील का अस्पताल में इलाज चल रहा है।एसपी सिटी राहुल भाटी के मुताबिक बुजुर्ग दंपत्ति घर पर बेसुध अवस्था में पड़े मिले जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया,  पत्नी की मौत हो चुकी थी जबकि पति का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टाता में दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!