महिला सुरक्षा के मामले पर  कल कांग्रेस का प्रदर्शन ,

SHARE:

बरेली में कांग्रेस का कल प्रदर्शन


कांग्रेस महिला सुरक्षा के मुद्दे पर करेगी प्रदर्शन
कल बरेली में सीएम का कार्यक्रम

 

बरेली।  कांग्रेस के नेताओं ने बरेली में   एक प्रेसवार्ता करके यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रेसवार्ता में  कहा कि बनारस में एक युवती के साथ दो महीने पहले दुष्कर्म होता है। लेकिन उस पर कार्रवाई पांच राज्यों के चुनाव के बाद होती है। यानी कार्रवाई करने में दो महीने लग जाते है। एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा की बात कहती है। क्या सरकार ऐसे ही  महिलाओं को सुरक्षा दे रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मिर्जा असफाफ सकलैनी ने कहा कि कल से कांग्रेस महिलाओं के प्रति अपराध के बढ़ते हुए मामले पर शांतिपूर्ण तरीके से गांधी प्रतिमा पर आंदोलन करेगी । वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यह भी सरकार पर आरोप लगाया कि बाबा जी का बुल्डोजर केवल निर्दोष पर चलता है। वही कांग्रेस के प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा कि भाजपा न्याय का चोला पहनकर लड़कियों के साथ अन्याय करती है । कल कांग्रेसी इसके विरोध में शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे । बता दें कि कल सीएम योगी का बरेली आगमन है ऐसे में प्रशासन द्वारा कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति मिलना मुश्किल ही है।

 

प्रेस कांफ्रेंस में शामिल कांग्रेस जन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू,धर्मेंद्र देव शर्मा,ज़िला प्रवक्ता राज शर्मा,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी,ज़िला महासचिव पाकीज़ा खान  उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!