यूपी के बरेली में एक शिक्षक ने गुरु चेले के उस रिश्ते को तारतार कर दिया जो एक शिक्षक से कभी उम्मीद नहीं की जाती । दरसल इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक शिक्षक ने
Advertisement
13 साल के नाबालिक छात्रा के साथ कुकर्म किया और लगातार उसे बताने पर देख लेने की धमकी देता रहा।
छात्र के गुमसुम रहने पर जब परिजनों ने उससे पूछा तो उसने पूरी बात बताई । वही जैसे यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने बिना देरी किये शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
इज्जतनगर क्षेत्र के कक्षा 5 के छात्र के साथ उसी का टीचर आरबी सिंह लगातार कुछ महीनो से उत्पीड़न कर रहा था। छात्र घर में गुमसुम रहने लगा तो परिजनों ने उससे पूछा कि क्या बात है तो डरते डरते छात्र ने बताया कि उसके शिक्षक ने उसके साथ गलत काम किया और उसे अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में दिखता है।
शिक्षक ने उसे घर से 9000 रुपए भी मंगवा कर ले लिए साथी छात्र की मां की अंगूठी भी छात्र से मंगवा कर एक सुनार के को बेच दी। सारी बात पता चलने पर जब छात्र के परिजनों ने उसके स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की तो प्रधानाचार्य छात्र के माता-पिता को डराने धमकाने लगे और कहने लगे कि अगर मेरे स्कूल का नाम लिया तो अच्छा नहीं होगा मैं तुम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।
छात्र के माता-पिता ने सारा माजरा करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को बताया इसके बाद ठाकुर राहुल सिंह ने थाना इज्जतनगर पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ तहरीर दिलवाकर मुकदमा पंजीकृत करवाया। करतूतों के उजागर होने पर भी कोई कदम नहीं उठाते।
सीओ तृतीय ने मीडिया को बताया है कि बच्चे के दुष्कर्म के मामले में बच्चे के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20