रामपुर पुलिस की  दरिया दिली : ठंड से ठिटुर रहे मां बेटे को खरीदकर कंबल किया गिफ्ट

SHARE:

उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में वक्त के साथ सर्दी बढ़ती जा रही है ऐसे में हाड़ कपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए जहां गरीब लोग आज का सहारा लेते हैं तो वहीं कुछ लोग लिहाफ या कंबल को अपना सहारा बना लेते हैं। कुछ इसी तरह उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में भी भयंकर सर्दी से बचने के लिए लोग इसी तरह से अपना बचाव कर रहे हैं लेकिन उन गरीब लोगों के लिए यह सर्दी हर साल एक बड़ी मुसीबत के रूप में पेश आती है।

 

 

जनपद रामपुर के रहे मुर्तजा मार्ग पर एक गरीब महिला अपने नाबालिक बच्चे के साथ सर्दी में ठिटुर रही थी। तभी महिला थाने में तैनात एक वर्दीधारी सब इंस्पेक्टर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां से गुजर रही होती हैं और जिनकी नजर इन गरीब मां-बेटे पर पड़ जाती है। तभी महिला सब इंस्पेक्टर उनके पास आती है और उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए उनके लिए पास ही की दुकान से कंबल खरीद कर लाती हैं और फिर दोनो मां-बेटे को ओढ़ा कर चली जाती हैं। उनकी यह दरियादिली कैमरे में कैद हो जाती है जिसके बाद उनकी दरिया दिली देखकर लोगों के मन में वर्दीधारियो के प्रति पॉजिटिव सोच उभर आती है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!