मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दूसरे दिन 553 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ, सरकार के काम की भी तारीफ,

SHARE:

 

434 जोड़ो ने लिये फेरे, 119 जोड़ो का पढ़ा गया निकाह

,

 

बरेली। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बरेली क्लब में किया गया, जिसमें तहसील बहेड़ी, आंवला एवं नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले विकासखंड के एवं नगरीय निकाय के 553 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें विगत दिवस विवाह से वंचित रहे फतेहगंज पश्चिमी के भी दो जोड़े शामिल रहे।

 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज एक ओर जहां 434 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिये और दूसरी तरफ 119 जोड़ों का काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी विभागीय अधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में की गई थीं।

वर-वधु को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने के लिए आर्शीवाद के साथ विभिन्न सौगातों में प्रेशर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, बिछिया, पायल, बक्सा, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, साड़ी आदि उपहार दिए गए तथा उनके सुखद जीवन के लिये कामना की गयी। इसके साथ वधु को उसके नाम से खुले बैंक बचत खाता में 35000 रुपए की धनराशि भी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज विकास आलमपुर जाफराबाद के 46, मझगवां के 33, रामनगर के 30, बहेड़ी के 178, दमखोदा के 49, शेरगढ़ के 68, नवाबगंज के 53, भदपुरा के 49, फतेहगंज पश्चिमी के 02, नगर निगम के 01, नगर पालिका आंवला के 15, नगर पंचायत सिरौली 04, नगर पंचायत धौराटांडा के 20, नगर पालिका बहेड़ी के 3, नगर पंचायत शेरगढ़ 02, फतेहगंज पश्चिमी के 02 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।

 

 

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में  विधान परिषद कुॅवर महाराज सिंह, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डा0 उमेश गौतम, विधायक नवाबंगज डॉ एम0पी0 आर्या,  वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि अनिल कुमार, अधिकारियों में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बंधित खंड विकास अधिकारी सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!