News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली में कायस्थ समाज का विराट वैवाहिक परिचय सम्मेलन17 दिसंबर को,

सचिन भारती

Advertisement

बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा आयोजित 18वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज, बरेली के प्रांगण में होगा।

 

 

इस सन्दर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन वन एवं पर्यावरण मंत्री उ0प्र0 सरकार डॉ० अरूण कुमार के कार्यालय पर किया गया। चित्रांश महासभा के प्रदेश संरक्षक व वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ० अरूण कुमार ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम दिनांक 26 नवम्बर को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस कार्यक्रम को अब 17 दिसम्बर को किया जायेगा। यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को समर्पित होगा।

 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वैवाहिक परिचय सम्मेलन में रिश्ता तय होने पर जो परिवार महासभा द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करना चाहते हैं, वह इसकी जानकारी महासभा को अवश्य दे दें। साथ ही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ-साथ समाज के उन लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। बायोडाटा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 02 दिसम्बर 2023 है।

 

इस प्रेसवार्ता में अनिल कुमार एडवोकेट, राकेश सक्सेना, अनूप सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, रवि जौहरी, संदीप सक्सेना, अशोक सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, सुधीर सक्सेना, सत्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बदायूं : मुठभेड़ के बाद गौवध करते दो अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में सिपाहियों को लगी गोली ,

newsvoxindia

अवैध खनन के चलते वैकल्पिक रास्ता हुआ खराब 

newsvoxindia

श्री बालक राम को समर्पित होगी 164 वीं विश्व प्रसिद्ध रामलीला, रविवार को पताका यात्रा से होगा शुभारंभ

newsvoxindia

Leave a Comment