भजन सम्राट कन्हैया मित्तल 19 नवंबर को बरेली में,

SHARE:

 

खाटू श्याम संध्या में शामिल होंगे कन्हैया मित्तल,
बड़ी संख्या में खाटू श्याम संध्या में लोगों  के आने की उम्मीद ,

बरेली : देश में अपने गीत ” जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे , भारत में फिर से हम भगवा लहरायेंगे ” से चर्चा में आने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल बरेली में 19 नवंबर को भजन संध्या में शामिल होने के बरेली आ रहे है।  वह बरेली के विशप  मंडल इंटर कॉलेज  में आयोजित होने वाले भजन संध्या में शिरकत करेंगे , और खाटू श्याम की महिमा का गुणगान  करेंगे । भजन संध्या का आनंद लेने  के लिए बरेली सहित  आसपास के जिलों के भी भजन प्रेमी के बड़ी संख्या में आने की संभावना है।

पत्रकारों से वार्ता  करते हुए  खाटू श्याम परिवार सेवा समिति के संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल पहली बार बरेली आ रहे है।  वह 19 नवंबर  को बरेली के विशप  मंडल इंटर कॉलेज में शाम 6 बजे से खाटू श्याम संध्या में शामिल होंगे । प्रेस वार्ता में राकेश शर्मा ,राहुल सिंह चंदेल , एडवोकेट अमरीश कठेरिया ,धर्मवीर सिंह ,सर्वेश कुमार सागर ,मृगेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!